देखिए दान तो ऐसी चीज है कि यदि आपके कोई भी ग्रह खराब है या नहीं इससे कुछ लेना देना नहीं है। यदि आपने अपने कमाई का दशांश दान करना प्रारंभ कर दिया उस दिन से आपके जीवन में बहुत से सुधार होना प्रारंभ हो जाते है ।
जैसे आपको श्रम का अधिक मौका मिलेगा जिससे कमाई बढ़ेगी । घर में जल्दी कोई बीमार नहीं पड़ेगा । आपकी संताने किसी प्रकार के गलत राह पर नहीं चलेंगी ।
नोट: दान नहीं करते तब भी वह कही न कही से निकल ही जाएगा । हॉस्पिटल , चोरी या कोई अन्य कारण रहेंगे ।
पूजा पाठ में दिया गया दक्षिणा कोई दान नहीं है वह तो उन ब्राह्मणों का फीस/मेहनताना है ।
Login first to enter comments.