लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
ऐसी रेवड़ियां बांटनी ही नहीं चाहिए मेरा मानना है: संदीप गुप्ता
G2M जालंधर 22 मई 2025: आप पार्टी नेता संदीप गुप्ता से जब पूछा गया की सबसे पहला वादा क्या था आप पार्टी सरकार का पंजाब के लोगों को पहले तो संदीप गुप्ता ने पार्टी की नालायकी को छुपाते बात बिजली के बिल तरफ घुमाई और फिर भाजपा की तरफ घुमाते हुए हिचकते हुए बोले की 1000 रुपए देने का सबसे पहला वादा था हमारा जो कि दुर्भाग्य से पूरा नहीं हो सका क्योंकि इसके लिए बारह हजार करोड़ रुपया चहिए हैं ।
हमने 2022 में जब सत्ता संभाली तो प्रदेश पर तीन सवा तीन लाख करोड़ कर्ज था ।रही बात 1000 रुपए की ये तो यह संभव ही नहीं है क्योंकि सत्ता के लिए ये जो रेवड़ियां बांटी जाती है मेरा मानना है कि कानूनन ऐसा होना ही नहीं चाहिए।






Login first to enter comments.