निशुल्क पौधों और पानी के बाउल का बांटे
भाजपा पार्षद प्रो. सरताज ने कहा की इस पहल का उद्देश्य जानवरों और पक्षियों को गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक से बचाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
G2M जालंधर विक्रांत मदान 18 मई 2025: एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन ने गर्मी के मौसम में जानवरों और पक्षियों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए निशुल्क पौधों और पानी के बाउल बांटने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधों का वितरण भी किया जाएगा वितरण समारोह मैं मुख्य तौर पर वार्ड 18 के पार्षद प्रो. कंवर सरताज तथा प्रधान यूवी सिंह, उप प्रधान जसप्रीत स्याल समूह मेंबर सदस्य सेहज सय्याल, यश, रिशिका,सुमित, सरबजीत कुमार (करण)किरण जसरोटा,संदीप शर्मा,लतीश दत्ता,अनु सिक्का, रेखा जिंदल, ईशा जिंदल,अधिवक्ता शुभम, सेर्वेश,रोहित,शिवम पांडे, सरांश करवाल, राघव अग्रवाल,शुभम अटवाल भी मौजूद रहे।
Login first to enter comments.