श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर आज तिथि 15 मई (सोनू) :भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर के विजय के संबंध में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो -तिरंगा यात्रा की शुरुआत प्रभु श्री राम चौंक से होते हुए प्रमुख बाजारों से हो कर गुजरी । कश्मीर के पहलगाम में बर्बर घटना की निंदा दुनिया ने की थी लेकिन आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान पूरी तरह मौन रहा।सभी ने कहा कि भारत की शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । नीलाम सोढ़ी, राजिंदर कौर बादल,मीनू शर्मा, शमा,मीनू शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी,किरण जगोता,मीनू सेठी, निशा महाजन,






Login first to enter comments.