Friday, 30 Jan 2026

“घरेलू कामगारों की समस्याओं पर विचार करना एवं बात करना आवश्यक है।” आनन्द माधव


“घरेलू कामगारों की समस्याओं पर विचार करना एवं बात करना आवश्यक है।” आनन्द माधव 

“बिहार में बियालिस लाख पंजीकृत घरेलू कामगारों में इकतालीस लाख से अधिक महिलायें हैं, हमारी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील है। अतः इनकी समस्याओं पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिये।” आनन्द माधव

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के चेयरमैन एवं प्रवक्ता ने आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बिहार के घरेलू कामगारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करनें का आग्रह किया है। 
अपनें पत्र में श्री माधव ने बिहार सरकार, श्रम विभाग द्वारा घरेलू कामगारों के समस्याओं एवं उनके समाधान के लिये गठित समिति के अनुशंसाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसे लागू करना ना सिर्फ़ राज्य हित में उचित होगा वरन महिला कल्याण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।


18

Share News

Balraj Thakur27 Jun 2023 06:30am

Anand Madhab good work for Workers

Abuse  Reply
Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133070