आप सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए धरनों का कर रही पाखंड--सुशील शर्मा*
जालंधर आज तिथि 01 ਮਈ (ਸੋਨੂੰ) : भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के लोगों को पानी के विषय में गुमराह करने एवं अपनी कमजोरी को छिपाने के विषय पर मान सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन कल शुक्रवार 5.00 बजे कंपनी बाग चौक में किया जायेगा।इस वावत जानकारी देते हुए सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है और प्रदेश का एक बूंद पानी भी किसी भी राज्य में जाने नहीं दिया जायेगा चाहे वहां सरकार किसी भी पार्टी की क्यों न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मान सरकार पंजाब के लोगों को पानी के मुद्दे पर गुमराह करके झूठ का प्रचार कर रही है जो कदापि बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा के विरुद्ध धरनों का पाखंड कर रही है जो कि बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जिला भाजपा पूरी तरह से मान सरकार के इस पाखंड का कड़े शब्दों में आलोचना करती है।उनकी कहा कि मुख्यमंत्री मान प्रदेशों की अंतरराज्यीय बैठक में इस विषय पर अपनी बात ठीक तरह से रख नहीं पाएं और आज अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा के सिर पर फोड़ कर खुद लोगों से झूठी सहानुभूति बटोर रहे है जो पंजाब के लोग बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेंगे।
Login first to enter comments.