आज दिनांक 28 अप्रैल जालंधर के शिव विहार गली नंबर 3 के एक घर में लगी भीषण आग। घर में आग लगने का कारण सिलेंडर का रेगुलेटर बताया जा रहा है । रेगुलेटर के फटने से भीषण आग लग गई और उसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड वालों के जल्दी आने से यह सब पर काबू पाया गया ऊपर छत पर चार कुत्ते भी थे जिनको फायर ब्रिगेड वालों ने उन कुत्तों की जान बचाई । कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड के तुरंत बाद आने से ही इस आग पर काबू पा लिया गया है अन्यथा यह आग बहुत बढ़ भी सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था।
Login first to enter comments.