पंजाब विधान सभा के पूर्व स्पीकर राणा हमले घटना को लेकर भाजपा नेता मनोरजन कालिया के घर पहुंचे ।

राणा केपी ने मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले की निंदा की ।

जालंधर आज तिथि 08 अप्रैल (सोनू बाई) : भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री पंजाब के घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमलें को लेकर कांग्रेस के नेता पूर्व स्पीकर पंजाब विधान सभा राणा केपी, जालंधर जिला कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी, पूर्व जिला प्रधान बलराज ठाकुर, जिला कांग्रेस देहाती के अपप्रधान अश्वन भल्ला, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश सचिब मनु बडिंग, जगजीत सिंह जीता आदि थे । 

158

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 63773