लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
मनोरंजन कालिया से मिलने वालों का लगा रहा ताँता, भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस के नेता रहे शामिल ।
जालंधर,8 अप्रैल(सोनू बाई): भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के निवास पर पिछली अर्धरात्रि हुए ग्रेनेड हमले की सब और हो रही घोर निंदा ।
कालिया जी के बेडरूम को उड़ाने की थी जो निशाना चूकने से ग्रेनेड आंगन में ही गिर कर फट गया। जहां ग्रेनेड गिरा वहां फर्श का पत्थर तोड़कर लगभग 4 इंच का गड्ढा बना पाया गया।
मनोरंजन कालिया जी को मिलने वालों में भाजपा की सीनियर लीडरशिप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व विधायक कृष्ण देब भंडारी, पूर्व मेयर राकेश राठौड़, और शिरोमणि अकाली दल के सुखवीर बादल आदि थे ।






Login first to enter comments.