लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
पलायन रोको नौकरी दो यात्रा आज खगड़िया में । संविधान , नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर , सरदार पटेल सहित महापुरुषों की निकाली झांकी । बाबू जगजीवन राम की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन । स्थानीय छात्र नौजवान और महिलायें हुए पदयात्रा में शामिल ।मिड डे मिल के रसोईया के वेतनमान का उठा मुद्दा । हाथों में हथकड़ी लगाकर पेंडिंग सेना भर्ती के अभियर्थियों ने पदयात्रा में किया प्रदर्शन
05/04/2025, खगड़िया (सोनू वाई) : भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा आज कखगड़िया पहुँची । सुबह कैम्प में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने खगड़िया में सेना की बहाली की तैयारी में लगे 2 हज़ार से ज़्यादा लड़के लड़कियों के साथ उनके ट्रेनिंग में हिस्सा लिया और बाद में एक सभा को संबोधित भी किया । ध्वजारोहण के पश्चात पदयात्रियों ने बाबू जनजीवन राम की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । बाबू जी के जीवन पर्यंत पिछड़ों और दलित वर्ग के उथान के लिए किए गए कार्य और देश के प्रथम दलित रक्षामंत्री रहते हुए बांग्लादेश की लड़ाई में योगदान को याद किया गया । जनता उच्च विद्यालय शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए यात्रा विद्यार्थी टोला पर विश्राम के लिए रुकी ।
यात्रा के आगे चल रहे पेंडिंग सेना भर्ती के जवान ने हर चौक चौराहों पर हाथों में हथकड़ी लगाकर और गीत गाकर अपनी जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।
पदयात्रा में चल रहे कांग्रेस के AICC के सचिव चंदन कुमार यादव को रास्ते में बिहार के छात्रों ने नौकरियों में डोमिसाइल की माँग और खगड़िया को राजनीतिक तौर पर उपेक्षित करने के ख़िलाफ़ अलग अलग डेलीगेशन ने अपना ज्ञापन सौपा और इस यात्रा को समर्थन देते हुए पदयात्रा में भाग लिया ।
यात्रा के बीच में विश्राम के समय यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । प्रेस वार्ता में शामिल नेताओं ने रोजगार और पलायन के साथ साथ सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल बनाने वाली रसोईया को वेतनमान देने की माँग की । प्रेस वार्ता में छात्र सुशील देवी ने बताया की हमे महीना में मात्र 1650 रुपया मिलता है , क्या इतना में घर कैसे चलेगा । उन्होंने सरकार से सवाल किया की रोज मात्र 50 रुपया में सिर्फ सब्जी भी नहीं खरीद सकते , चावल , दाल और नमक कैसे ख़रीदा जाएगा ? हमे वेतनमान मिले ।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार यादव ने कहा कि आज यात्रा का 21वा दिन है और खगड़िया में यात्रा को छात्र नौजवानों का अपार समर्थन मिल रहा है उससे जाहिर है कि बिहार में जब अगली सरकार बनेगी तो हम बिहार से बेरोजगारी और पलायन को दूर करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि सरकार गिनवाती है की बिहार में खूब तरक्की हुई है तो सरकार बताए की बिहार से इतना पलायन क्यों हो रहा है । प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि बिहार को मनीआर्डर इकॉनमी कहा जाता था आज भी स्थति वही है । सरकार अगर रोजगार और पलायन को नहीं रोक सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं । पूर्व ज़िला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा की सरकार ने शराब बंदी लागू की है लेकिन बिहार का छात्र नशे की लत में उलझ रहा है । सरकार को शराबबंदी को ख़त्म करना चाहिए । यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह यात्रा कांग्रेस , या यूथ कांग्रेस की नहीं है बल्कि बिहार के तमाम छात्रों और नौजवानों के लिए एक मंच है जो बिहार में सम्मान के साथ शिक्षा और रोजगार चाहते है ।
दोपहर बाद यात्रा कोशी कॉलेज , एम जी रोड होते हुए राजेंद्र चौक पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।
इस पदयात्री में BPCC के तरफ़ से यात्रा प्रभारी ब्रजेश पांडेय , यूथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी मो शाहिद , NSUI के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव , , अभिराज सिंह , भूपेंद ठाकुर, रवि झा , मिथिलेश कुमार, दीपू कुमार केशव झा , सोनू कुमार , आशीष पांडा , अनिल नेगी गुड्डू कुमार , प्रिंस कुमार , सोनू अली , अंकित त्रिपाठी , दीपक कुमार , हलचल यादव , महेंद्र सोनभद्र , ऋषि यादव ,आतिश पांडे , युबराज कुमार , गौतम कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे ।
डॉ पीयूष रंजन झा
मीडिया इंचार्ज
पलायन रोको नौकरी दो
संपर्क न. 9289371311






Login first to enter comments.