*राहुल गाँधी को सुनने बिहार के सामाजिक न्याय आंदोलन के सिपाही बड़ी संख्या में आएंगे पटना : अनिल जयहिंद*

*पटना. शनिवार, 5 अप्रैल (सोनू वाई) :  कॉंग्रेस पार्टी का सामाजिक न्याय और पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों सहित तमाम वंचित समुदाय के विकास के पक्ष में कई नीतियों के निर्माण का इतिहास रहा है। परन्तु हाल के सालों में देश के अलग अलग हिस्सों में संविधान और सामाजिक न्याय के लिए देश के विपक्ष के नेता राहुल गाँधी आंदोलनकारी की भूमिका में हैं। यह कहा जाना उचित होगा की सामाजिक एवं राजनीतिक परिवर्तन के लिए राहुल गाँधी लगातार देश - समाज के वंचित वर्ग से संविधान सुरक्षा सम्मेलनों के जरिए संवाद स्थापित कर रहे हैं। ये बातें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस - वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।

संविधान सुरक्षा सम्मेलन के संयोजक डॉ. अनिल जयहिंद ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को लगातार तीसरी बार न्याय योद्धा जननायक राहुल गाँधी पटना आ रहे हैं। वें पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है की स्वाधीनता संग्राम के दौरान महात्मा गाँधी के नेतृत्व में हुआ नमक सत्याग्रह को याद करते हुए, अतिपिछड़ें वर्ग के नोनिया समाज के नायक बुद्धू नोनिया के समाज के प्रति योगदान, प्रजापति समाज के रत्न और अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम में किशोरावस्था के दरम्यान ही अपने प्राणों की आहूति देने वाले रामचंद्र विद्यार्थी देश के जाने माने कॉंग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक पिछड़े अतिपिछड़े और दलित वंचित वर्ग के कल्याण के लिए और समाज सुधार की दिशा में अनेकों योगदान करने वाले महान नेता बाबू जगजीवन राम के स्मृति के साथ साथ न्याय से जुड़े तमाम विषयों पर केंद्रित इस सम्मेलन में राहुल गांधी का आना इस बात को स्पष्ट करता है कि कमजोर वर्गों के विकास के साथ साथ संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए राहुल जी का यह मिशन अब आंदोलन का रूप ले चुका है। डॉ अनिल जयहिंद ने कहा कि इस सम्मलेन में बिहार के अलग अलग जिलों से पिछड़े, अतिपिछड़ें, पसमांदा, दलित, आदिवासी वर्ग के सामाजिक संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे । इससे जुड़े संगठनों एवं कार्यकर्ताओं ने आने की अपनी सहमति पत्र भी राहुल गांधी के नाम भेजे हैं। इन सभी सहमति पत्रों को न्याय योद्धा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को जनसमूह के मौजूदगी में सौंपा जाएगा। सामाजिक सम्मेलनों में आ रहे न्याय योद्धाओं की भीड़ इस बात की गवाह है की बिहार और देश परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा है । न्याय की लड़ाई के पथ पर राहुल जी का नेतृत्व निरंतर आगे बढ़ रहा है।

संवाददाता सम्मेलन में  बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील कुमार पासी , पूर्व सांसद अली अनवर , मोती लाल शर्मा ,  राजेश राठौड़ ,  मंजीत आनंद साहू  मौजूद रहें।

राजेश राठौड़ 
चेयरमैन, मीडिया विभाग 
बिहार कांग्रेस

25

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 62835