Friday, 30 Jan 2026

*एनएसयूआई के पटना विवि छात्रसंघ विजेताओं और रनर अप सहित पदाधिकारियों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया अभिनंदन*

*पटना. रविवार, 30 मार्च (सोनू वाई) : बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच में से दो पदों पर विजेता बनी एनएसयूआई के नेताओं, रनर अप रहें प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर विजयी सौम्या श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव पद पर विजयी रोहन कुमार, अध्यक्ष पद पर रनर अप रहें मनोरंजन राजा सहित प्रकाश कुमार और मुस्कान कुमारी सहित एनएसयूआई के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में परचम लहराने से कांग्रेस के प्रति राजनीति की नर्सरी में एक अलग माहौल बनेगा। सभी विजेता प्रतिनिधियों को पार्टी हर संभव मदद करेगी और संगठन को पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में काम करने के लिए प्रेरित करेगी। विश्वविद्यालय में खामियों को लेकर वें जब चाहे हमसे और हमारे शीर्ष नेताओं से मिलकर उसे सड़क से सदन तक उठाने का काम करें। साथ ही उन्होंने बेहतर शैक्षणिक माहौल और छात्रों के हित में मजबूती से काम करने का वादा चयनित नेताओं और रनर अप से लिया। संगठन के सभी छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि एनएसयूआई को आगे बढ़ाने में इसी तरीके से एकजुट होकर मदद कीजिए ताकि पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों में संगठन धारदार बन सकें।

बिहार के प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी होती है और एनएसयूआई के साथियों ने दिखा दिया कि वो पढ़ाई के साथ अपने हक की लड़ाई भी लड़ना जानते हैं। उन्होंने सभी छात्र नेताओं से पटना विश्वविद्यालय के बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया और उन्हें पार्टी से हरसंभव मदद का वादा दोहराया।


एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि ये छात्र एकता और छात्र हितों के लिए लड़ने वाले संगठन की जीत है। जल्द ही हम अपने वादों पर काम करेंगे और पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुविधाओं और शैक्षणिक माहौल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कवायद करेंगे। संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।

अभिनंदन समारोह को कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पटना विवि छात्रसंघ अध्यक्ष के पूर्व रनर अप शाश्वत शेखर, सुमित सन्नी, संजय यादव, विनोद चौधरी, जमशेद खालिद, रमीज राजा, सत्यम कुशवाहा, रोहित राणा, लखन सहित अन्य नेतागण ने भी संबोधित किया।

इस दौरान पटना विश्वविद्यालय और एनएसयूआई के बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें।


राजेश राठौड़ 
चेयरमैन, मीडिया विभाग 
बिहार कांग्रेस


44

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133813