Friday, 30 Jan 2026

पलायन रोको नौकरी दो यात्रा 15वें दिन अररिया में पहुँची ।

अररिया शहर में पदयात्रा में शामिल रहे कन्हैया कुमार । पेंडिंग सेना भर्ती के अभियार्थीयों ने हाथों में हथकड़ी पहन किया प्रदर्शन । 
  अररिया 30 मार्च (सोनू वाई) : पलायन रोको नौकरी दो यात्रा आज अररिया ज़िले से गुजरी । पदयात्रा शहर के अररिया कॉलेज , काली मंदिर , ग्लोबल प्लाजा से गुजरते हुए जीरो माइल पर समाप्त होकर किशनगंज के लिए बढ़ चली । जीरो माइल पर एक नुक्कड़ सभा को भी पदयात्रियों ने संबोधित किया पदयात्रा में शामिल पेंडिंग सेना भर्ती के सैकड़ों अभियार्थियों ने हाथों में हथकड़ी लगा कर प्रदर्शन करते हुए अपने हक की नौकरी की माँग की । पदयात्रा में शामिल NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने रास्तों पर आम जनता को यात्रा से संबंधित पर्चे बांटे और दुकानदारों से बातचीत की । पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्र , नौजवान और महिलायें शामिल होकर पलायन के मुद्दे पर अपना समर्थन दिया ।
दोपहर में ग्लोबल प्लाजा में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमे पलायन रोको नौकरी दो सहित पेंडिंग सेना भर्ती के मुद्दों पर बात की गई । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पेंडिंग सेना भर्ती के अभिराज सिंह ने कहा कि आज जब हमे अपने परिवार अपने माँ बाप की जिम्मेवारी उठानी चाहिए उस समय हम बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे है । भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कोरोना के बाद नियुक्ति हो जाएगी लेकिन आज तक हमारी नियुक्ति नहीं हो पायी । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सह NSUI के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा का हो असर है की पटना यूनिवर्सिटी में दशकों बाद NSUI सेंट्रल पैनल की 2 सीट जीतने में कामयाब रही है । प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक आबिद्दुर्रह्मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो पहल की है उससे बिहार के छात्र युवा जुड़ रहे है । यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा बिहार के कांग्रेस या NSUI या IYC की यात्रा नहीं है बल्कि उन तमाम लोगो का मंच है जो बिहार में सम्मान के साथ रोजगार चाहते है । 
मीडिया द्वारा कन्हैया कुमार पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है , कन्हैया कुमार को कुछ आवश्यक कार्य हेतु बाहर जाना पड़ा है लेकिन वे अगले दिन फिर से यात्रा में शामिल हो जाएँगे । 
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार में छात्रों और नौजवानों में बड़े पैमाने पर फ़ैल रहे नशे की लत पर बात की ।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में अररिया ज़िला के छात्र नौजवानों ने पदयात्रा में हिस्सा लेकर अपनी अपनी समस्याओं का ज्ञापन कन्हैया कुमार को सौंपा । पदयात्रा में  IYC के नेशनल को ऑर्डिनेटर परमजीत सिंह पम्मी , यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष आफ़ताब , अमरदीप कुमार , पेंडिंग सेना भर्ती के अभिराज कुमार , हलचल कुमार , विवेक कुमार , मृत्युंजय मौर्य , अभिराज सिंह , भूपेंद ठाकुर , रवि झा , मिथिलेश कुमार, दीपू कुमार केशव झा , सोनू कुमार , आशीष पांडा , अनिल नेगी गुड्डू कुमार , प्रिंस कुमार , सोनू अली , अंकित त्रिपाठी , दीपक कुमार , हलचल यादव , महेंद्र सोनभद्र , ऋषि यादव ,आतिश पांडे , युबराज कुमार , गौतम कुमार सहित हजारों पदयात्री शामिल थे । 

डॉ पीयूष रंजन झा
मीडिया इंचार्ज 
संपर्क 9289371311


146

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133813