Friday, 30 Jan 2026

दलित, ओबीसी , माइनॉरिटीज और आदिवासी परिसंघ कल 30 मार्च को करेगी प्रादेशिक सम्मेलन ।

पटना 29 मार्च (सोनू वाई) : राजेश राठौड़ चेयरमैन, मीडिया विभाग
बिहार कांग्रेस ने जानकारी दी कि 
दिनांक-  30 मार्च 2025*
*स्थान-   जगजीवन राम शोध संस्थान, सचिवालय थाना के पास, पटना*
*समय - 12.00 बजे*
दलित, ओबीसी , माइनॉरिटीज और आदिवासी परिसंघ (डोमा)  *जगजीवन राम शोध संस्थान(सचिवालय थाना के पास ) पटना में प्रादेशिक सम्मेलन , दिनांक 30 मार्च, रविवार समय अपराह्न 12 बजे* पर आयोजित करने जा रहा है। *डोमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, डॉ उदित राज*, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । 
इस कार्यक्रम में *बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार जी और प्रभारी सचिव सुशील पासी जी* भी शामिल होंगे।


175

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133813