Friday, 30 Jan 2026

पंजाब का अब तक का सबसे बढ़िया बजट : जगदीश समराय 

कहा, दलितों के उत्थान में अहम भूमिका निभाएगा यह बजट

जालंधर आज तिथि 27 (सोनू वाई) : वित्तीय वर्ष 2025-26 का 236080 करोड़ का बजट पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा पटल पर रखा जिसको काफी सराहा जा रहा है।
 दलित नेता एवं पूर्व पार्षद जगदीश राम समराय ने बजट पर अपनी  राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह पंजाब का अब तक का सबसे बढ़िया बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट में हर वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों, इंडस्ट्री तथा पंजाब को नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया गया है वहीं पंजाब में 20 हजार नौजवानों को नौकरी देने से बेरोजगारी खत्म करने की पल काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि हरपाल चीमा ने बजट में 4650 दलितों को लाभ देते हुए करोड़ों रुपए के कर्ज माफी से दलितों को काफी राहत मिलेगी। 
उन्होंने बताया कि नौजवानों को ध्यान में रखते हुए बजट में 979 करोड़ रुपए का विशेष प्रावधान किया गया है जिसमें हर गांव में खेल का मैदान,3000 गांवों में इनडोर स्टेडियम, गांवों में विशेष रूप से कब्बड्डी,वालीबाल,हाकी तथा फुटबाल जैसी खेलों पर जोर दिया जाएगा। वहीं बजट में अनाथ बच्चों, विधवाओं,बुजुर्गों के लिए अलग से प्रावधान किया गया है । 
समराय ने बताया कि इस बजट में सबसे बड़ी राहत यह दी गई है कि पंजाब का हर नागरिक अब 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकेगा। वह भी चाहे प्राईवेट अस्पताल ही क्यूं न हो इससे पंजाब के 29 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। 
जगदीश समराय ने कहा कि जिस प्रांत का इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बढ़िया होता है प्रायः वह प्रदेश कारोबार में नई ऊंचाईयों को छू लेता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वित मंत्री ने 140 करोड़ रुपए से अमृतसर ,जालंधर, लुधियाना तथा मोहाली जैसे महानगरों की सड़को विश्व स्तरीय  बनाया जाएगा। जिससे आवागमन सुगम होगा तथा व्योपार में बढ़ोतरी होगी ‌उन्होने बताया कि अगर व्योपार अच्छा होगा तो पंजाब फिर से संपन्न प्रदेश बन सकेगा। 
जगदीश समराय ने इस बजट को पंजाब का अब तक का सबसे बढ़िया बजट करार देते हुए कहा कि आने वाले कुछ ही वर्षों से पंजाब का बदला हुआ स्वरूप विश्व पटल पर दिखाई देगा। उन्होंने इतने बढ़िया बजट के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा वित्त मंत्री हरपाल चीमा का धन्यवाद किया।


223

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133978