न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
कोर्स समाप्त होने पर 60 के करीब युवतियों को सर्टिफिकेट बाँटे गए |
जालंधर : नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी (रजि) फ्रेंड कालोनी, सामने डीएवी कॉलेज, जालंधर द्वारा वार्ड नं 61 के इलाके गुरु नानक नगर में आम आदमी पार्टी की नेत्री आशा समराय के सहयोग से युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से 6 महीने का कटाई-सिलाई सिखलाने के कोर्स का आयोजन किया गया।
आज कोर्स समाप्त होने पर 60 के करीब युवतियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
इस अवसर पर नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की जितनी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सोसायटी शहर में जितनी युवतियों को आत्मनिर्भर बना चुकी है वह काबिले तारीफ है। इस तरह के कोर्स से महिलाओं में आत्मसम्मान की अनुभूति होती है वहीं वह आत्मनिर्भर बनकर अपना ही नहीं अपने परिवार का भरणपोषण करने में सक्षम बनती है। इसलिए महिलाओं के लिए ऐसे कोर्स शहर के हर स्लम एरिया में लगने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए हर तरह की व्यवस्था भी सोसायटी तथा आशा रानी समराय द्वारा की गई थी वहीं इन युवतियों को कटाई सलाई सिखाने के लिए एक विशेष ट्रेनर की व्यवस्था भी की गई थी जिन्होंने पूरे 6 महीने मेहनत से उन्हें इस सम्माननीय स्थान पर पहुंचाया है। समराय ने कहा कि जो भी युवतियां अपनी बुटीक खोलने की इच्छुक है वह उनको सरकारी स्कीमों के अंतर्गत बैंकों से मामूली ब्याज दरों पर ऋण लेकर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की की ऐसी स्कीमों के अंतर्गत बैंकों से सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध है। ऐसे ऋणों से महिलाएं अपने कारोबार करने में सक्षम बन सकती है।






Login first to enter comments.