न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
जालंधर 10 मार्च (सोनू बाई? : आज राजा गार्डन वेलफेयर सोसायटी (मीठापुर) के प्रधान नियुक्त हुए विक्रांत मदान वही सेक्रेटरी बने इंजिनियर जगबीर सिंह,कैशियर का पद संभाला सरदार जसविंदर सिंह ने वही मैंबर नियुक्त हुए नितिन बहल,राजिंदर अरोरा,विकी सूद वहीं मौजूद कॉलोनी वासी संजीव अरोरा,पुनियतम देव कोहली,डॉ.तरसेम, डॉ.राजीव, बी. एस उप्पल,अमित सुरी,लखविंदर सिंह,राहुल की मौजूदगी मैं कॉलोनी की कुछ समस्याओं पर चर्चा करते हुए कार्य सौंपे गए।
वहीं विक्रांत मदान ने कॉलोनी वासियों को यह विश्वास दिलाया की आप सब ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उस का ऋणी हूं तथा ये विश्वास दिलाता हूं की कॉलोनी के हर तरह के काम को बखूबी निभाऊंगा।






Login first to enter comments.