न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
शोक संदेश:
हमें अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बैंक एनक्लेव वासी श्री किशन लाल गई जी के बड़े सुपुत्र श्री सत्यपाल गई (बॉबी) का आज 19/2/25 सुबह अचानक निधन हो गया है।
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर उनके निवास स्थान, 286 बैंक एनक्लेव नज़दीक मुल्तानी जिम से चलकर दोपहर 3 बजे मॉडल टाउन शमशानघाट किया जाएगा।
हम इस दुखद घड़ी में श्री किशन लाल गई उनके छोटे बेटे श्री राकेश जी एवम् उनके पूरे परिवार के साथ हैं,हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं।"






Login first to enter comments.