Friday, 30 Jan 2026

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल हाउस में किया गया वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन 

मुख्य मेहमान चंदन भगत ने बच्चों को बांटे इनाम

जालंधर आज तिथि 07 (सोनू बाई) : आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माडल हाउस में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के युवा नेता चंदन भगत पहुंचे। 
इस मौके पार्षद सुनीता टिक्का, मिक्का सिंह, पूर्व पार्षद मेजर सिंह, पूर्व पार्षद ओंकार राजीव टिक्का एवं कुलदीप गगन विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 
चन्दन भारत ने बच्चों को इनाम वितरित किए । स्कूल मेनेजमेंट ने चंदन भगत एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया। 
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल परमिंदर फ्लोरा,अध्यापक रणजीत सिंह,राजीव कुमार, गगनदीप सिंह,रजनी, नवदीप कौर, संजीव कुमार, हरजिंदर सिंह, गगनदीप कौर,दीप गगन,प्रभजीत कौर उपस्थित रहे।


61

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134119