आरटीआई के द्वारा मांगी गई हाऊस की वीडियो का रिकॉर्ड, एक सप्ताह बाद भी निगम नहीं दे पाया....
G2M (विक्रांत मदान)जालंधर, 7 फरवरी 2025 : नगर निगम में कांग्रेस के सबसे सीनियर पार्षद बलराज ठाकुर ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद एक बार फिर से सत्तापक्ष की परेशानी बढ़ा दी है। 11 जनवरी को रैडक्रॉस भवन में निगम के नए हाऊस की पहली मीटिंग के दौरान तीनों पदों का चुनाव डिवीजनल कमिश्नर की अगुवाई में कराया गया था, उस मीटिंग में पार्षद बलराज ठाकुर मौजूद थे लेकिन एक सप्ताह पहले बलराज ठाकुर ने आरटीआई में निगम प्रशासन से मांग की है कि हाऊस मीटिंग की वीडियोग्राफी का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाए, वीडियोग्राफी की मांग करने के बाबत तर्क दिया है कि इससे सार्वजनिक हो पाएगा कि तीनों पदों के चुनाव के लिए किस प्रोसैस को फॉलो किया गया था। क्या उसमें संवैधानिक रूप से कोई खामियां थीं या नहीं। अगर कोई खामियां मिलीं तो आने वाले समय में उसको कानूनी रूप से चुनौती भी दी जा सकती है। हालांकि निगम प्रशासन के एजेंडा ब्रांच की ओर से अब मेयर का चुनाव कराया जाए, जिसमे मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर,डिप्टी मेयर का चुनाव करवाया गया है। बलराज ठाकुर ने तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
Login first to enter comments.