मैडम राजविंदर को वनाया ज़िले का उप प्रधान ।
जालंधर आज तिथि 31 जनवरी (सोनू बाई) : शित सेना (समाजवादी) की मीटिंग उतर भारत के उप प्रमुख की अध्यक्षता में आज मधुवन कालोनी वस्ती वावा खेल में जिस मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कमलेश भारद्वाज के निर्देश के अनुसार मैडम राजविंदर को जालंधर शहरी यूनिट का उप प्रधान वाया गया ।राजविंदर ने सभापति को विश्वास दिलाया की वह पार्टी की तन मन से सेवा करेगी। जिला प्रधान राजेश रिंकू ने कहा कि जालंधर के बैसट हलके की वसती वावा खेल के ऐरीया में मधुवन कालोनी, राज नगर, गौतम नगर, रत्न नगर, गंदा नाला रोड आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के कुछ पंजाब पुलिस की मिली भगत से ज़हरीली शराब के अवैध सरेआम मंदिर के पास शराब लिंक रही है और मधुवन कालोनी में स्कूल के सामने चल रहा है शराव का अड्डा । उन्होंने सरेआम नशा लुकने की आरोप लगाया ।
इस अगर पुलिस ने कार्रवाई ना कि तो शिव सेना समाजवादी पुलिस कमिश्नर के दफ़्तर के सामने धरना देगी।
इस मीटिंग में ज़िला उप प्रधान प्रिंस नरबील, सौरव कुमार, मैडम मनजीत, वरदान नरवाल, अभी कुमार,राजू, पिंजर कुमार, उप प्रधान रोमी, गुरसिमर आदि शिव सैनिक मौजूद थे।






Login first to enter comments.