न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
जालंधर आज तिथि 28 जनवरी (सोनू बाई ) : नगर निगम जालंधर की. ड्राइवर वेलफेयर सोसाइटी के. प्रधान वीरू मट्टू और उनकी पूरी टीम ने. अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा को खंडित करने की. मंदभागी घटना की निंदा की और सरकार से शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की | उन्होंने कहा की बाबा साहिब की प्रतिमा और उनके लिखें सविधान से दुर्व्यवहार किया गया और उससे हर सुमदाए के लोगों में रोष व्यापत है | इस घटना की निदा करने वालों में मन्नी सेठी,अमर कल्याण, सुरेश कुमार, विकास वहरी, हरदीप सैनी, मोहित कुमार, विशू कल्याण, गौरव, राहुल आदि भी शामिल थे |






Login first to enter comments.