न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
जालंधर आज तिथि 27 जनवरी (सोनू बाई) : कल 26 जनवरी को ज़तोषी नगर में ट्रस्टबल फाउंडेशन की तरफ से श्रीमति शालू ने झंडा लहरा कर गण तंत्र दिवस धूमधाम से मनाया | इस. कार्यक्रम में इलाका निवासिओं और खास तौर पर बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया | धवजरोहन के समय पे राष्ट्रीय गान गाया गया | और लड्डू बाँट कर खुशियाँ मनाई गई | बच्चों ने देश भक्ति का कार्यक्रम पेश किया |
ट्रस्टेबल फाउंडेशन की प्रधान श्रीमति शालू ने बताया हमारी समाज सेवी संस्था हैल्थी वेल्थी जीवन को लेकर लोगों के बीच जा कर काम कर. रही है
. इस मौके पर श्री अशोक कुमार,नंदू मोना, अवदेश, हरगोबिंद,वैजनाथ,पंकज टेलर,चंचल, हर्ष, अनीषा,कमला रानी, सुषमा, वन्दना, पूनम, सीता देवी, उषा, सरला,गुड्डी, कुसम, राधा, धर्मजीत, कौर, और विंदर आदि हाजिर थे |






Login first to enter comments.