*निगम की लापरवाही से नर्क से बद्तर ज़िंदगी जीने को मजबूर इलाकावासी--केडी भंडारी*
*क्षेत्र की सुध न ली तो संघर्ष की राह पर उतर कर धरना प्रदर्शन पर होना पड़ेगा मजबूर--केडी भंडारी*
जालंधर आज तिथि 08 जनवरी (सोनू बाई) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा निगम कमीश्नर गौतम जैन को नॉर्थ हल्के के हरगोबिंद नगर, इंद्रा कॉलोनी,पटेल नगर में कई महीनों से सीवरेज की आ रही समस्या से अवगत करवाया और इसके निपटारे हेतु मांगपत्र दिया।केडी भंडारी ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि निगम की लापरवाही से इन क्षेत्रों के हालात बद से बद्तर होते जा रहे है और उन्होंने जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि निगम अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा ही है जो क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।उन्होंने कहा कि क्या सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है जिसे अपनी वाह वाह के इलावा कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा।उन्होंने कहा कि अगर इन इलाकों के प्रति अगर निगम गंभीर नहीं होता तो परिणाम क्षेत्र के लोग रोष स्वरुप सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन देने को मजबूर होंगे।उन्होंने इन सभी समस्याओं की संबंधी विस्तारपूर्वक चर्चा की निगम कमिश्नर ने उसी समय संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और हमें विश्वास दिलाया कि आपकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्दी से निपटारा होगा ताकि लोगो को आने वाले समय में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर जिला कैशियर हितेश स्याल,मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा,विशाल रेरू,शंकर लाल,संतोष बालानी,विशाल कश्यप, कमल दवे सानी,मन्नी क्लेर ,वरिंदर कुमार, राजिंदर सानी, माघ नाथ, विजय भारद्वाज, राजिंदर कुमार, ईशू रॉयल,संतोष बलानी, शंकर लाल,फ़िरोज़,रवि कुमार, संतोष साई आदि उपस्थित थे।






Login first to enter comments.