न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
कूड़े की समस्या से हो रहे है रवीदास नगर के लोग परेशान, नगर निगम से होगी समस्या हल करने की अपील...
जालंधर आज तिथि 05 जनवरी (सोनू बाई ) : रवीदास नगर की जिन्दा रोड़ की फुटपाथ पर कूड़े का लगा ढेर वार्ड़ नं 84 सोशल वर्कर और कांग्रेस नेत्री रंजीत कौर रानौ ने बताया की लगभग 6 महीनों से उस कूड़े के ढेर पर कोई कारवाई नही की जा रही , अब रंजीत कौर रानो ने फैसला लिया है, कि वो इलाका निवासिओं को साथ लेकर मंगलवार (07-01-25)को नगर निगम कमिशनर गौरव जैन को इस कूड़े की समस्या का हल किया के लिया मांग पत्र दे कर कूड़े की सफाई करने की मांग करेगी , उन्होंने कहा कि तो वहां का गीला कूड़ा बिमारियों को बुलावा देना है और नगर निगम से अपील की जाएगी कि शहर की कूड़े की समस्या पर गौर किया जाऐ, और शहर की सफाई का ध्यान रखा जाऐ...






Login first to enter comments.