21वीं पशुगणना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुओं की गिनती के लिए 21 गिनतीकार नियुक्त
पार्षद बनने के बाद बलराज ठाकुर का हुआ मॉडल टाउन शिवानी पार्क में स्वागत। स्थानीय लोगों ने उनकी जीत पर उन्हें बधाइयां दी और गुलाब का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विनोद जैन, चंद कटारिया, मनमीत सोढ़ी , राजीव दुग्गल, करमचंद, कमल आनंद , विनोद चोपड़ा, दविंदर कक्कड़ आदि ने उनका स्वागत किया।
Login first to enter comments.