Friday, 30 Jan 2026

शहीद बाबू लाभ सिंह नगर की कमेटी, की ओर से आज दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया

जालंधर  आज  तिथि  29 दिसंबर (सोनू  बाई ) : श्री सचखंड श्री गुरुद्वारा साहब, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर की कमेटी, की ओर से आज दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया ,जिसकी अगुवाई कमेटी की ओर से बखूबी निभाई गई, जिसमें पूर्व पार्षद जगदीश राम समराय, (पूर्व डायरेक्टर ::पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन, :पंजाब सरकार) और उनकी  धर्मपत्नी श्रीमती आशा रानी समराय, [ वार्ड नंबर 61.इंचार्ज आम आदमी पार्टी ],  गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | 
 


298

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134126