जालंधर 29 दिसंबर:(सोनू बाई) : वार्ड 61 से आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न पर नगर निगम चुनाव लडने तथा बहुत कम मार्जिन से हारने वाली आशा रानी समराय के निवास स्थान पर केबिनेट मंत्री पंजाब सरकार, मोहिंदर भगत ने पहुंचकर आशा रानी समराय तथा उनके पति पूर्व पार्षद जगदीश राम समराय पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन (पंजाब सरकार), को होंसला बंधाया।
उन्होंने चुनाव में हुई त्रुटियों का विष्लेषण करते हुए कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, इसलिए जो हो गया उससे उभर कर पहले की तरह लोगों की सेवा में जुट जाओ, सरकार आपके साथ है और पार्टी में आपको बनता सम्मान अवश्य दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा इलाके में किए गए कार्य किसी से छिपे नहीं है ,तथा अब भी आप अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें, तथा उनको हल करवाने के चेष्टा करें, सरकार आपको हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि जालंधर में मेयर तथा हाउस भी आम आदमी पार्टी का बनने जा रहा है, जिससे आपके नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का कोई भी काम नहीं रुकेगा, यह मेरा आपसे वायदा है। आपके इलाके को विकसित करने के लिए जो भी पर्याप्त होगा,वह सहयोग करेंगे,चाहे उन्हें अपने सरकारी फंडो से आपको फंड मुहैया करवाना पड़े वह करेंगे। और वार्ड के सभी विकास के कामों को पहल के आधार पर करेंगे |






Login first to enter comments.