Friday, 30 Jan 2026

विधायक़ रमन अरोड़ा ने निगम चुनाब सवंधित मीटिंग की |

जालंधर 6 दिसंबर (सोनू बाई ): केंद्रीय हलके के विधायक और सीनियर आम आदमी पार्टी नेता रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गई, जिसमें खास करके नगर निगम चुनाव के संबंध में चर्चा की गई, और इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के डेलिगेट्स पार्टी के पदाधिकारी से  कहां के सब मिलकर और एकजुट होकर जालंधर शहर का मेयर  आम आदमी पार्टी का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,  मीटिंग में काकू आलूवालिया, आम आदमी पार्टी सीनियर यूथ नेता पूर्व पार्षद जगदीश समराय,[पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन [पंजाब सरकार],  पूर्व पार्षद दीपक शारदा, करण मली ने कहा के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक को जालंधर  के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके दिए हुए दिशा निर्देशों पर  काम करेंगे पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे और अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं को निराश नहीं करेंगे इस मौके पर जालंधर की धार्मिक गतिविधियों में विशेष तौर से हिस्सा लेने और अपना बडमूल्य  सहयोग  देने पर विधायक रमन अरोड़ा  को माता जी की चुनरी और फूलों का गुलदस्ता देकर  सम्मानित किया गया इस मौके पर ब्लॉक प्रधान सरनाम सिंह ,तरुण नीजर, जसविंदर बिल्ला, उपस्थित  थे,


172

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134127