कांग्रेस के कर्मठ नेता बिशम्भर कुमार ने वार्ड नंबर 40 से पार्षद पद के लिए टिकट मांगी |
जालंधर आज तिथि 04 दिसंबर (सोनू बाई ) : पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे बिशम्भर कुमार ने दशमेश नगर के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 40 से नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है गौरतलब हो कि बिशम्भर कुमार की अपनी साफ छवि तथा लोगों के साथ कनेक्टिविटी की वजह से भी वह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं जब से बिशम्भर कुमार ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं तब से लेकर आज तक हुए सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से खड़े प्रत्याशी के लिए मैदान में चुनाव प्रचार करते रहे हैं कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हे जिले का उप प्रधान नियुक्त किया अब जब नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है ऐसे में कांग्रेस पार्टी पिछले चुनावों को देखते हुए मजबुत से मजबुत प्रत्याशी मैदान में उतारना चाहती है वार्ड नंबर 40 से हर वर्ग का मतदाता बिशम्भर कुमार को ही अपना पार्षद बनते देखना चाहता है राजनितिक पार्टी के साथ जुड़े होने के साथ साथ बिशम्भर कुमार समाज सेवा के कार्यो में भी सदैव त्यार रहते हैं यहीं कारण है कि इलाका निवासियों को जब भी किसी समस्या का सामना करना पड़ जाता है तो वह उस समस्या को दूर करने के लिए बिशम्भर जी के पास ही आते है और बिशम्भर जी भी बिना किसी देरी के उस समस्या को हल करने के लिए पूरा प्रत्यन करते हैं अगर कांग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 40 उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो शत प्रतिशत जीत पक्की है
Login first to enter comments.