Saturday, 31 Jan 2026

केंद्रीय विधानसभा के सरस्वती विहार मे लगे आयुष्मान कैंप दौरान  दर्जनों लोगो के कार्ड बने |

*मोदी सरकार हर भारतीय को पढ़ाई,दवाई और कमाई की ग्रांटी को पूरा कर रही-अशोक सरीन हिक्की*

*सरस्वती विहार में चौथा कैंप समापन* 


जालंधर 28 नवंबर (सोन्यू बाईं) : आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा के सरस्वती विहार में लगे आयुष्मान कैंप के दौरान दर्जनों लोगों ने कार्ड बने यह कैंप मंडल 8 के प्रेस सचिव के कार्यालय में हुआ जिस्म की जालंधर के भारतीय जनता पार्टी के शहरी महामंत्री अशोक कुमार  हिकी, मण्डल 8 के प्रभारी सात पाल बाटला मंडल 8 के प्रधान शीतीश ढल विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पढ़ाई दवाई और कमाई की गारंटी को पूरे भारत में चलाई जा रही है।जिसमे की पढ़ाई के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की स्कीम चलाई  चलाई जा रही है। इसी तरह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन दवाई के लिए 70 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की स्कीम चलाई गई और कमाई के लिए पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए स्टार्टअप योजना जिस पर की बच्चों को कॉरपोरेट घरानों में काम करने का मौका और महीने का ₹5000 भी मिलते है।यह कैंप आईटी सेल की प्रधान दीपाली बांगड़िया की देखरेख में हुआ जिसमें कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए सभी के कार्ड बनाए।भाजपा नेताओ ने कहा बेहद दुख की बात है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान,आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का लाभ केवल पंजाब के लोगो को पंजाब सरकार की गलत नीतियों के चलते नहीं मिल रहा जबकि पंजाब के साथ लगते हरियाणा,हिमाचल,राजस्थान समेत जम्मू कश्मीर के लोगो को मिल रहा है।


107

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134262