21वीं पशुगणना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुओं की गिनती के लिए 21 गिनतीकार नियुक्त
जगदीश समराय ने सांसद राज क़ुमार चबेवाल से मुलाक़ात में जालंधर की राजनीति से जुड़े कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई।
जालंधर : पूर्व पार्षद एवं आप नेता जगदीश समराय ने अपने साथियों सहित होशियारपुर के सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल से मुलाकात की। उन्होंने सांसद के बेटे डॉ इशांक चब्बेवाल के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने की बधाईयां देते हुए उनको पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया।
समराय ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि होशियारपुर का सांसद तथा विधायक द्वारा जो विकास करवाया जाएगा वह अभूतपूर्व होगा।
उन्होंने सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल के साथ पंजाब में होने वाले अगामी नगर निगम चुनावों पर चर्चा करते हुए जालंधर में निगम चुनावों में उनको अगुवाई करने की प्रार्थना की और कहा कि सांसद के अगले आदेश के अनुसार ही आम आदमी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस मुलाकात में जालंधर की राजनीति से जुड़े कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही समराय ने पार्षद चुनाव में सभी 85 वार्डों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जगदीश समराय ने मुलाकात के बाद उत्साहित होकर जालंधर लौटकर पत्रकारों को बताया कि सांसद ने विश्वास दिलाया कि इस बार पंजाब की पांचों नगर निगमों में पार्टी जीत का परचम लहराते हुए अपने मेयर बनाएगी । उन्होंने जगदीश समराय को निगम चुनाव में हर तरह के साथ देने का आश्वासन दिया।
सांसद ने कहा कि जो भी सहयोग उन्हें भविष्य में चाहिए होगा उसके लिए मैं और मेरी पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के यूथ नेता अविनाश कुमार ने कहा कि हमें सांसद के साथ मुलाकात कर एक नई स्फूर्ति का अहसास हुआ है उन्होंने कहा कि सांसद के आश्वासन के उपरांत वह और भी बढ़-चढ़ कर अपने वार्ड में विकास कार्यों के लिए काम करेंगे। वहीं अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वह अपनी सीट बड़े मार्जिन से जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ हरीष शर्मा, अरुण मल्होत्रा,कमल भट्टी,प्रिंस शर्मा, मुकेश,सुमन एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Login first to enter comments.