जालंधर आज तिथि 26 नवंबर (सोनू बाई) : शहर में मॉडल टाउन शमशान घाट कूड़े के डम्प के विवाद को समाप्त करने के लिए जालंधर शहर में दर्जनों कूड़े के सेकेंडरी कलेक्षण डम्पों को बंद करने वाले सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील की मॉडल टाउन डम्प बंद करने के लिए ड्यूटी लगी है। उसी नगर निगम प्रशासन की बनी टीम ने अपना काम तेज कर दिया है। वही आज श्रीमती राजविन्दर कौर थीयाडा आम आदमी पार्टी हल्का इंचार्ज जालंधर कैंट ने श्री चन्दन गरेवल चेयरमैन सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब,श्री गौतम जैन कमिश्नर की मौजूदगी में रैग पीकरों की मांग के अनुसार उन्हे 22 ई रिक्शा दिए गये। 9 ई रिक्शा रैग पीकरो को पहले दिए जा चुके है। इस अवसर पर राजबिंदर कौर थियाडा ने रैग पीकरों से कहा की जो रैग पीकर वैस्ट हल्के,सैंटरल हल्के व दुर कि बार्डो से आते है। वह रैग पीकर अपने अपने एरिया के बार्डो के नजदीक पड़ते डम्पों पर कुड़ा लेकर जाए । इस अवसर पर रैग पीकरों ने कहा की घरों के लोग सुबह हमें कुड़ा समय पर नहीं देते।जिससे काम करने में हमें देरी हो जाती है। इसलिए हमारे ई रिक्शा पर स्पीकर लगाकर दिए जाए जिनमे स्वछ भारत के गाने चलें। राजबिन्दर कौर थियादा ने कमिश्नर श्री गौतम जैन से रैग पीकरों की और जो मांगे है। उन्हे भी जल्द हल करने को कहा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री गौतम जैन ने हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण एवं सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील ड्यूटी लगाई की जिन 31 रैग पीकरों को ई रिक्शा दिए गये है। उन रैग पीकरों का पुरा वेरबा तैयार किया जाए ताकी हमें पता चल सके की कौन सा ई रिक्शा कौन से वॉर्ड में काम करता है और कौन से डम्प पर कुड़ा लेकर जाता है। इस अवसर पर शामिल श्री सन्नी सहोता, सन्नी सेठी,एक्सीयान अरविन्द पाल अग्रवाल,राम पाल,सैंट्री इंस्पैक्टर स. जगसीर सिंह,स.कुलविंदर सिंह,रामनजीत,नरेश कुमार,राजिंदर कुमार, गुरदियाल सिंह सैनी,राजेश कुमार,रजनी बाला,गोग्गा रानी,सर्वजीत कौर,किशन लाल मुंशी,विनोद सहोता, लवली गरेवल शामिल हुए।
Login first to enter comments.