रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक मैडिकल प्रैक्टिशन वैल्फेयर एसोसिएशन जालंधर की और से राज्य स्तरीयआयुर्वेद महासम्मेलन संपन्न। 

जालंधर आज तिथि 25 नवंबर (सोनू बाई) :रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक मैडिकल प्रैक्टिशन वैल्फेयर एसोसिएशन जालंधर की और से राज्य स्तरीयआयुर्वेद महासम्मेलन 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को गुलाब देवी हॉस्पिटल के नर्सिंग हाल में आयोजित किया गया । रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक मैडिकल प्रैक्टिशन वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान डाक्टर बीडी शर्मा की अद्यक्षता मे यह राज्य स्तरीय आयुर्वेद महासम्मेलन सुबह 9 बजे ज्योति प्रज्वलित कर आरंभ किया किया गया । जिसमें पंजाब भर से आयुर्वेदिक डाक्टर शामिल हुए ।
इस मोके पर पंजाब कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत बतौर मुख्य अतिथि  शामिल हुए।  उन्होने सभी डॉक्टरों को इस पवित्र और पावन दिवस कि मुबारकबाद दी।  गणमान्य डॉक्टरों ने सब के साथ अपना तजुरबा साँझा किया ।  उन्होने इलाज कि सबसे प्राचीनतम आयुर्वेद का हर और प्रकाश फैलाने के लिए प्रेरित किया।   इस दौरान सगठन कि और से सरकार से अपनी मांगो के बारे में मांग पत्र भी दिया।   वैद जनक राज जी तथा सभी जिलों के प्रधान इस कार्यक्रम में सम्मिलित  हुए।
                 इस मोके पर एस एस चीमा,सुरिंदर सोढी,मंगल सिंह बस्सी, अश्वनी अग्रवाल, सुभाष शर्मा, डॉ एस एल गौतम,डॉ जेएस डोगरा, डॉ केएस नूर, डॉ गुलशन सोढी, डॉ सोढी लाल, डॉ संजीव कुमार, डॉ दिलीप पांडे, डॉ एके गुप्ता, डॉ सावन गुप्ता, डॉ गुरमुख सिंह, डॉ कुलवंत सिद्धू, डॉ चंद्र तथा एपेक्स अस्पताल, अरमान अस्पताल डॉ जोगिंदर शर्मा, संतोख भगत,अनील हांडा, सुरिंदर कुमार, हरमिंदर कौर, प्रवीण अग्रवाल तथा एसोसिएशन के सभी गणमान्य मेंबर मौजूद रहे।

34

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 54236