निगम कमिश्नर गौतम जैन ने मॉडल टाउन के कूड़े के डंप ख़त्म करने के टीम गठित की।

:मॉडल टाउन कूड़े का डम्प बंद होने को लेकर सफाई सेवकों एवं रैग पीकरों की समस्याओं को हल करवाने नगर निगम द्वारा बनाई टीम की मीटिंग में पहुंचे सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन चन्दन गरेवल: अशोक भील

आज तिथि 25  नवंबर (सोनू बाई) : जालंधर शहर में मॉडल टाउन शमशान घाट कूड़े का डम्प कई सालों से विवादों में रहा है। कूड़े के डम्प को बंद करने के लिए कई संस्थाओं ने धरने प्रदर्शन भी समय समय पर किए है। जिसकी शिकायत इलाका निवासीयो ने नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल एवं मुख्या मंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान जी से भी की हुई है। अब नगर निगम कमिश्नर श्री गौतम जैन ने हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण के साथ टीम का गठन कर सेनेटरी इंस्पेक्टर  अशोक भील की ड्यूटी लगाई है की वह मॉडल टाउन कुडे के डम्प को जल्द बंद करवाए। उसी उपलक्ष्या में आज हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण,सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील ने फोल्डीबाल डम्प,ज्योति नगर डम्प एवं मॉडल टाउन शमशानघाट के इलाका सैंट्री इंस्पैक्टर स.जगसीर सिंह, स.कुलविंदर सिंह एवं इलाका सैंट्री सुपरवाईजर किशन लाल मुंशी,विनोद सहोता,लवली गरेवल को साथ लेकर मॉडल टाउन डम्प पर कूड़े के डम्प को बंद करवाने के लिए सफाई सेवकों,रैग पीकरों के साथ मीटिंग की। इस अवसर पर श्री चन्दन गरेवल चेयरमैन सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब सफाई सेवकों एवं रैग पीकरो को मॉडल टाउन डम्प बंद करने पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आ सके इसके लिए वह उनकी समस्याओं को हल करवाने मीटिंग में श्री सन्नी सहोता जरनल सैक्ट्री पंजाब सफाई मजदूर फ़ेडरेशन पहुंचे। इस अवसर पर चेयरमैन श्री चन्दन गरेवल ने सफाई सेवकों एवं रैग पीकरों को आ रही मुश्किलों को सुन कर उसे पहल के अधार पर नगर निगम द्वारा बनाई टीम को हल करने को कहा। इस बक्त मॉडल टाउन डम्प पर वार्ड नं, 26,27,28, 29,30,31,32,40 आदि का कुड़ा आता है। अब इस डम्प पर आने बाले रैग पीकरों को उनकी मांग है की उन्हे 40 ई रिक्शा एवं 10 आम रेहडे दिए जाए। इस सम्बन्द में चेयरमैन श्री चन्दन गरेवल ने कहा की इन रैग पीकरों को जल्द ई रिक्शा मोहैईया करवाए जाए। तांकि जिस रैग पीकर को जो डम्प नजदीक पड़ता है। वह वहाँ सैगरीगेट कुड़ा ले जाकर अपना काम कर सके । अब नगर निगम द्वारा सभी डम्पो पर ई रिक्शा चार्जिंग पवाइंट भी लगाए जाएगे ताकी ई रिक्शा को चार्ज करने की रैग पीकरों को कोई समस्या न आ सके। रैगपीकरो को रेडियम वाली जेक्टैं,डम्पो पर पीने बाले पानी और शौचालय जाने की सुबिधा,बार्ड वाइस रैग पीकरों के आई कार्ड,ईश्रम कार्ड की तरहा आयुष्मान कार्ड भी बनाकर दिए जाने की चर्चा मीटिंग में की गई ।

69

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54267