Saturday, 31 Jan 2026

अमन अरोड़ा व शैरी कलसी की अगुवाई में सभी पार्टी वर्कर एकजुटता से कार्य करेंगे: राजविंदर थियाड़ा

समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं अमन अरोड़ा: दीपक बाली

जालंधर आज तिथि 22 सोनू बाई) : अमन अरोड़ा की अगुवाई में हम फिर इतिहास रचेंगे: पवन टीनू
जालंधर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा एवं प्रवक्ता पवन टीनू ने आज कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को पंजाब प्रधान एवं विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को कार्यकारी प्रधान बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
 उन्होंने चंडीगढ़ के आम आदमी ऑफिस में विशेष रूप से बधाई दी। इस अवसर पर दीपक बाली ने कहा कि अमन अरोड़ा एक सूझवान और लोकप्रिय नेता हैं। वह ऐसे नेता हैं जो समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलते हैं और इसी कारण उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। दीपक बाली ने कहा कि अमन अरोड़ा के प्रदेश प्रधान बनने पर पार्टी पहले से और मजबूत हुई है और मुख्यमंत्री भगवंत मान व अमन अरोड़ा की जोड़ी पंजाब में विकास की नई गाथा लिखेगी। आज पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी वर्करों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई है। वहीं राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि अमन अरोड़ा जनता और पार्टी से जुड़े हर मुद्दे को बारीकी से समझते हैं और उनकी नियुक्ति में हम सब फिर से एकजुटता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी आज प्रमाणित कर दिया कि उनका दिल बहुत बड़ा है। प्रवक्ता पवन टीनू ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सदैव विकास का इतिहास रचा है और अमन अरोड़ा की अगुवाई में पार्टी फिर से इतिहास दोहराएगी। अमन अरोड़ा की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें यह पद दिया है।


237

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134257