नए वार्ड नंबर 61 में सरकारी जन कल्याणकारी योजनाएं से कोई भी जरूरतमंद निवासी रहने नहीं दिया जाएगा ,,,पूर्व पार्षद जगदीश समराय,,
जालंधर 20 नवंबर (सोनू बाई) :- :नए वार्ड 61नंबर में पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी वेलफेयर बागवानी विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत सुपुत्र अतुल कुमार भगत [आम आदमी पार्टी यूथ नेता], मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय, आम आदमी पार्टी की नेत्री आशा रानी समराय और वार्ड नंबर वीडियो द्वारा उनका भरपूर स्वागत किया गया इस मौके पर लोक भलाई और जन कल्याणकारी योजनाए के कैंप की शुरुआत की गई और पंजाब सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के अधीन बुढ़ापा, विधवा, और आशरत के 107 लाभभात्री को पी. एल. ऐ. नंबर कै सर्टिफिकेट बांटे गए. इस मौके अतुल भगत ने कहा के सरकार आपके द्वारा की सफलता के बारे में5 बताते हुए कहा के पंजाब सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों को सीधे सरकारी सेवाएं मुहैया करवाना है उन्होंने कहा कि जिलेभर में बड़े स्तर पर यह कैंप लगाएं जा रहे हैं टांके जिला वासियों को अधिक से अधिक जन कल्याणकारी योजनाएं का लाभ मिल सके पंजाब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं को निचले स्तर तक पहुंचने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय एवं आम आदमी पार्टी नेत्री आशा रानी समराय ने कहा के कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत बेस्ट हलके के विकास के लिए और जन कल्याण योजना लोगों को दिलवाने में कोई भी किस प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे और आज बेस्ट हल्के में शांति का माहौल पैदा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान सिद्ध हुआ है और बहुत सारे विकास के काम शुरू करवा दिए गए हैं और रहते कामों के टेंडर लग रहे हैं जल्दी ही मंत्री महोदय बेस्ट हल्के की नोहार बदल देंगे और नए वार्ड नंबर 61,में जल्दी ही रहते काम पूरे कर दिए जाएंगे कोई भी काम अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा इस मौके प्रेम कुमार डॉक्टर गुरबख्श राजकुमार शर्मा राजीव भोला चंद्र बहादुर सुनील कुमार धनीराम प्रमोद कनौजिया राहुल शर्मा बृजेश कुमार और भी भारी गिनती में वार्ड निवासी इस मौके पर उपस्थित थे
Login first to enter comments.