दिसंबर में हो सकते है चुनाव , सोमवार 25 से पहले होगा चुनाव की तारीख़ो का ऐलान।
चंडीगढ़/जालंधर आज तिथि 21 नवंबर (सोनू बाई) : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए पंजाब सरकार को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में चुनाव की नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दिए थे। सुप्रीम के निर्णय के बाद आज हाई कोर्ट में अबमानना सुनवाई थी, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की कोर्ट को जानकारी दी और अपनी तरफ़ से कोर्ट में 25 नवंबर 2024 से पहले पंजाब की पांच निगमों और 43 कमेटियों के चुनावों की अधिसूचना जारी करने का लिख कर दिया ।
पंजाब सरकार की हाई कोर्ट में दी गई अंडरटेकिंग की नगर निगमों और नगर कौंसिलों के चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है।
Login first to enter comments.