कमिश्नर गौतम जैन के विधायक रमन अरोड़ा के के शहर के कूड़े के प्वाइंटो की चैकिंग।
जालंधर आज तिथि 19 नवंबर (सोनू बाईं) : नगर निगम ने शहर की सफ़ाई का सफ़ाई अभियान चला रखा है कल रामा मंडी होशियारपुर रोड, सूर्या एनक्लेव, गोबिंद सिंह एवेन्यू, क़ाज़ी मंडी, दोनोरिया पुल, दोआबा चौक, मुक़सूदा आदि दूसरे इलाक़ों में सफ़ाई की मुहिम चलाई गई और आज जालंधर केंद्र के विधयक रमन अरोड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के शहर की सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।
इस मौक़े पर उनके साथ असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा,एसई रजनीश डोगरा,एसई धवन, राहुल गग्नेजा, एक्सियन बलजीत सिंह, जसपाल सिंह, राम पाल,एसडीओ गगन लूथर,रिम्पी कल्याण, आदि भी साथ थे।
Login first to enter comments.