न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
लोगों की पीने वाले की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है
जालंधर आज तिथि 18 (सोनू बाई) : वार्ड नं 60 पुराना व नवा वार्ड नं 76 के अधीन पड़ते इलाके बी डी एंक्लेव मे जुन महीने में एक टयुबल चालु किया गया था पर दिन प्रतिदिन समस्या पर समस्या ही पडती जा रही है एक गेट वाल्व बंद होने की वजह से टयुबल चालु नही हो पाया है इस समस्या बारे नगर निगम कमीशनर गोतम जैन, एक्सियन सुखविंदर सिंह,कई बार कहा जा चुका है पर गेट वाल्व खोलने के लिए सड़कों की तोड़फोड़ भी गई पर निगम कर्मचारियों को अभी तक एक गेट वाल्व तक नहीं मिला जिसमें लोगो को लगातार पानी की समसया से जुझना पड रहा है वार्ड में पडते बी डी एंक्लेव, अजीत नगर, विकास पुरी, न्यु विकास पुरी, गुरू रामदास नगर,अमिबका कालोनी को इस एक गेट वाल्व खुल जाने से कुछ हद पानी की समसया हों जाएगी पर नगर निगम कर्मचारी इस एक गेट वाल्व खोलने की असमर्थ नजर आ रहे हैं जिससे लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है आज वार्ड निवासी आम आदमी पार्टी के सुमित कालिया के साथ नगर निगम कमीशनर से मिलने पहुंचे थे पर कमीशनर सर चंडीगढ़ होने की वजह से राहुल गगनेजा इनजनीयर नगर निगम को मौके पर मिले उन्हें पानी समस्या बारे बताया गया उन्होंने मौके इस हल करने निर्देश दिए और कहा कि 6 महीने से टयुबल लगा होने के बाद भी अभी हल क्यों नहीं किया उन्होंने मौके एसडीओ शर्मा सिह, पुर्व जेई चरणजीत सिंह को फोन कर जल्द समस्या का हल करने के लिए कहा गया पर जेसीबी ना मिलने की वजह से काम आज फिर भी नहीं हो पाया है एसडीओ ने कहा कि मंगलवार को सुबह जेसीबी मशीन म़गवाई जाएगी और समस्या का हल किया जाएगा
इस अवसर पर बी डी एंक्लेव,व अजीत नगर के निवासी भी मौके पर मौजूद थे जिसमें विनोद शर्मा, डायमंड सोनी, मनीष,डिपा,राजु व अन्य इलाका निवासी मोजुद थे






Login first to enter comments.