Saturday, 31 Jan 2026

गुरु नानक पूरा में बिना सीवरेज डालने के लिए नई बनी हुई सड़क तोड़ने किया लोगो ने किया विरोध ।

दफ्तरों में बैठ जनता के खून पसीने की कमाई बर्बाद करना बंद करे नगर निगम के अफसर: किशनलाल शर्मा

जालंधर आज तिथि 11 सितंबर(सोनू बाई) : गुरु नानक पूरा ईस्ट में कुछ साल पहले बनी सड़क को नगर निगम की अफसरशाही ने बिना ग्राउंड लेवल की वर्किंग के दोबारा सड़क बनाने का टेंडर तो लगा दिया लेकिन कुछ साल पहले बनी सड़क के टूटने का कारण नहीं जाना।आज इलाकावासियों एवं भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने मौके पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार एवं निगम के अवसरों को अवगत करवाते हुए कहा कि सड़क बनाने से पहले वहां का सीवरेज डाला जाए ताकि सीवरेज के पानी से सड़क दुबारा न टूटे।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि निगम के अफसर दफ्तरों में बैठ टैंडर बना रहे है। इंजीनियरिंग विभागों के कर्मचारी सड़को के टूटने का कारण जाने बिना ही नए टेंडर बना रहा है। उन्होने कहा आज गुरु नानक पूरा में बन रही सड़क को बनने से पहले वहां के ठेकेदार, जे ई एवं नगर निगम के कमिश्नर के ध्यान में ला दिया है कि सड़क से पहले सीवरेज का काम किया जाए ताकि जनता की खून पसीने की कमाई बर्बाद न की जाए। उन्होंने कहा अगर निगम द्वारा जनता का पैसा ऐसे ही बर्बाद किया गया तो जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

 


268

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134251