मदान) : नौजवान सभा इंद्रा पार्क की और से 27वाँ माँ भगवती का जागरण इंद्रा पार्क के पार्क में वड़े धूमधाम से  क्ररवाया गया।  

जालंधर आज तिथि 10 नवंबर (विक्रांत मदान) : नौजवान सभा इंद्रा पार्क की और से 27वाँ माँ भगवती का जागरण इंद्रा पार्क के पार्क में वड़े धूमधाम से  क्ररवाया गया।  
माँ की ज्वाला से लाई गई जोत को  विनय मंदिर से बैंड बाजों के साथ जागरण के पंडाल में लाया गया यहाँ पर  पंडित सोमनाथ ने जागरण की पूजा नौजवान सभा की प्रधान आशीष चौपड़ा, सचिव नीरज शर्मा और  कमेटी के सदस्यों  से करवाई और ज्योति प्रज़लन पार्षद बलराज ठाकुर ने की। 
                      जागरण की शुरुआत में महंत रमेश जालन्धरी ने गणेश वंदना से शुरू की और माँ की भेटें गाई।उसके बार पठानकोट से आई हरीश एंड पार्टी और जालंधर की सुमित शर्म एंड पार्टी ने भजन गायन से भक्तों को भक्ति रस मी डुबोया। 
सुबह महंत रमेश की और से तारा रानी की कथा और आरती के साथ जागरण संपन्न हुआ। 
जागरण को सफल करने में  इस मौक़े पर बलराज ठाकुर, पवन कुमार, वीरेंद्र सैनी,कीर्ति वर्धन शर्मा, नीरज शर्मा, पंकज सहगल, राकेश टण्डन , राजेश शर्मा, अजीत वालिया, तरसेम लाली, जगमोहन कौड़ा, राजन कालिया, मोहिन्दर सूरी, इंदरजीत भारज, हीरा  लाल, राजन, अश्वनी राहुल पुंज, परमिंदर सिंह, प्रोफ़्रेसर अमित कुमार, तेजिंदर सिंह, पंकज सहगल विकी सूद, एच.पी.एस बाजवा, सुरिंदर संधू, अशोक प्रिंजा, नरिंदर शर्मा, अजमेर ठाकुर, हितेश कपूर, एडवोकेट अनूप गौतम,रमेश शर्मा, प्रमोद लूथर, कुशल ठाकुर, बंटी अरोड़ा, राजीव ठाकुर, सतिंदर गांधी, आशु सरीन, सुनील भगत, ओम प्रकाश मित्तल, विजय निश्चल, दीपक जैरथ, मुकेश महाजन, परितोष शर्मा, नामिष चोपड़ा, अर्चित चोपड़ा, कार्तिक शर्मा, रमेश शर्मा, मनमोहन सिंह,राज अरोड़ा, रमित शर्मा, पुलकित आदि, मोक्ष कौड़ा, लक्षित सहगल आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

388

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 54789