जालंधर आज तिथि 07 नवंबर (सोनू बाई) :, भाजपा की तरफ़ से राम नगर में नीलम सोढ़ी ने राम नगर में आयुष्मान सेहत वीमा कार्ड बाँटने का कैम्प लगाया जिस में 5 लाख तक का सेहत बीमा मिलेगा।
इस कैम्प में लोगों को आयुष्मान कार्ड पूर्ब विधायक केडी ने वाँटे उन्होंने कहा इस योजना से लोगों का 5 लाख रुपए तक का किसी भई हस्पताल में करवाया जा सकता आज के जब इलाज की सुविधाएँ महँगी हैं और सरकार कि इस लोगों को बहुत राहत लेकर आयी है।
कैम्प में अंजू बाला रजनी, ममता, मुक्ता, मीना, शान्ती, कुलविंदर, भोली, दर्शन, और सुच्चा आदि हाज़िर थे।
Login first to enter comments.