21वीं पशुगणना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के वार्डों में पशुओं की गिनती के लिए 21 गिनतीकार नियुक्त
नौजवान सभा इंद्रा पार्क की तरफ़ की और से करवाया जाँ रहा 27वाँ जागरण।
बलराज ठाकुर की और से की जाएगी ज्योति प्रज्वलित।
जालंधर आज तिथि 07 नवंबर (विक्रांत मदान) : नौजवान सभा इंद्रा पार्क की और से 27वाँ माँ भगवती का जागरण 9 नवंबर दिन शनिवार को इंद्रा पार्क के पार्क में वड़े धूमधाम से क्ररवाया जा रहा है । इस की जानकारी देते हुए सभा के प्रधान आशीष चोपड़ा व सचिव नीरज शर्मा ने बताया की जागरण के लिए माँ भगवती की जोत ज्वाला जी से लाई जाएगी और जागरण की पूजा पंडित सोमनाथ करेंगे और माँ की ज्योति की प्रज्वलन पार्षद बलराज ठाकुर करेंगे और महामाई का गुणगान महंत रमेश जालंधरी एंड पार्टी, कुमार हरीश एंड पार्टी (पठानकोट) और सुमित शर्मा एंड पार्टी (जालंधर) करेगी ।
Login first to enter comments.