अकाउंटेंट की तरफ़ से बिल पास ना करने से ख़फ़ा थे सोसाइटी के सदस्य।
जालंधर आज तिथि 07 नवंबर (सोनू बाई) :- कल बस्ती नौ को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य और लेबर ने किए हुए काम का बिल पास करने के कारण नगर निगम में अकाउंट ब्रांच के बाहर धरना दिया और अकाउंटेंट विक्रांत के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। उन्होंने बताया की पिछले 9 महीनों से पेंडिंग बिलों को एकाउंटेंट कि पास ना करने के कारण पेमेंट का भुगतान नहीं किया।
बिलों को पास करने और भुगतान के बादे के बाद धरना ख़त्म हुआ।






Login first to enter comments.