G2M जालंधर 5 नवंबर 2024: जालंधर आदमपुर हवाई अड्डे से वायु सेना के मिग 29 जहाज़ ने भरी उड़ान उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे से कुछ दूरी पर एक खेत मैं गिरा विमान बता दें कि कोई किसी तरह की जान माल का नुकसान सामने नहीं आया है विमान के पायलट तथा सह पायलट ने विमान से खुद कर बचाई जान बचाव का कारण रहा की विमान किसी रिहायशी या भीड़ बाजार वाले इलाके मैं नहीं गिरा।






Login first to enter comments.