धान की मंडियों में ख़रीददारी ना होने से परेशान किसानों से कल करेगी मुलाक़ात।
जालंधर आज तिथि 27 अक्तूबर (सोनू बाई) : भारतीय जनता पार्टी के ज़िला प्रधान सुशील शर्मा जरूरी जानकारी दी कि कल दिन सोमवार कल 28/10/24 को दोपहर 12:00 बजे स्थान-नयी दाना मंडी में भाजपा नेताओं का शीर्ष नेतृत्व किसानों एवम् आढ़तियो को मिलेगा और उनके धान की फसल ख़रीददारी को लेकर किसानो,आढ़तियो लेबर एवं अन्य लोगो को हो रहे परेशानियों को लेकर भाजपा जालंधर कोर ग्रुप के सभी प्रमुख नेता अनाज मंडी मे जाकर किसानो एवं आढ़तियो से बातचीत कर उनकी मुश्किलें को सुनेंगे ।






Login first to enter comments.