झंडे के साथ प्रभात फेरी से शुरू होकर कॉलोनी के पार्क और में पूजा के साथ संपन्न हुई झंडे की रस्म।
जालंधर आज तिथि 27 अक्तूबर (विक्रांत मदान) : नौजवान सभा इंद्रा पार्क की और से सालाना जागरण के उपलक्ष्य में झंडे की रस्म इंद्रा पार्क के पार्क मी अदा करने की।
नौजवान सभा के प्रधान आशीष चोपड़ा और सचिव नीरज शर्मा ने बताया की इस संबंध में कॉलोनी के पार्क से झंडे को लेकर प्रभात फेरी विनय मंदिर पहुँची जहां मंदिर में झंडे को तिलक किया गिया। फिर विनय मंदिर से प्रभात फेरी झंडे के साथ पार्क में पहुँची जहां पर पंडित राम राज ने पूजा करवाई फिर पूर्ण विधि के साथ झंडा गाढ़ कर झंडे की रस्म पूरी की।
इस मौक़े पर बलराज ठाकुर, पवन कुमार, वीरेंद्र सैनी,कीर्ति वर्धन शर्मा, नीरज शर्मा, पंकज सहगल, राकेश टण्डन , राजेश शर्मा, मोहिन्दर सूरी, इंदरजीत भारज, हीरा लाल, राजन, अश्वनी राहुल पुंज, परमिंदर सिंह, प्रोफ़्रेसर अमित कुमार, तेजिंदर सिंह, पंकज सहगल विकी सूद, एच.पी.एस बाजवा, सुरिंदर संधू, अशोक प्रिंजा, नरिंदर शर्मा, अजमेर ठाकुर, हितेश कपूर, एडवोकेट अनूप गौतम,रमेश शर्मा, प्रमोद लूथर, कुशल ठाकुर, बंटी अरोड़ा, राजीव ठाकुर, सतिंदर गांधी, आशु सरीन, सुनील भगत, ओम प्रकाश मित्तल, विजय निश्चल, दीपक जैरथ, मुकेश महाजन, परितोष शर्मा, नामिष चोपड़ा, अर्चित चोपड़ा, कार्तिक शर्मा, रमेश शर्मा, मनमोहन सिंह,राज अरोड़ा, रमित शर्मा, पुलकित आदि, मोक्ष कौड़ा, लक्षित सहगल,
Login first to enter comments.