Saturday, 31 Jan 2026

शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, नहर वाला पुल का जल्दी होगा चौड़ा करने का काम शुरू  

 *शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, नहर वाला पुल का जल्दी होगा चौड़ा करने का काम शुरू  कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत ने नगर निगम एवं नहरी  विभाग के उच्च अधिकारियों को दिए निर्देश:: जगदीश समराय* 

 जालंधर 16 अक्टूबर (सोनू बाईं) :- पंजाब के कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत से विशेष तौर पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय [आम आदमी पार्टी नेता], ने की मुलाकात ,जिसमें मुख्य रूप पर शहीद बाबू लाभ सिंह नगर ,नहर वाले पुल को चौड़ा करने का काम जल्दी शुरू करवाने के लिए कहा,मंत्री की ओर से मौके पर ही नगर निगम और नहरी विभाग के उच्च अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्दी काम शुरू करवाने को कहा, इस मौके पर नए वार्ड नंबर 61, मैं पङते मोहल्ले  शहीद बाबू लाभ सिंह नगर,, न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, रतन नगर, न्यू रतन नगर, गुरु नानक नगर, न्यू गुरु नानक नगर, श्याम नगर, अमर नगर, न्यू अमर नगर ,शिव नगर, बाबा काहन दास नगर, मैं  रहते कामों की लिस्ट जिसमें सीवरेज वा वाटर सप्लाई, नई सड़के और पार्कों का काम जो भी काम रहता है उसका नगर निगम के पदाधिकारी के आकलन और एस्टीमेट लगाकर कामों का पूरा वेरवे की लिस्ट कैबिनेट मंत्री महोदय को देकर जल्दी काम करवाने का निवेदन किया ,इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा जगदीश समराय को आशवासन दिया के सभी काम जल्दी करवाने के लिए नगर निगम  के कमिश्नर को  निर्देश देंगे,


105

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134425