नव मिथलांचल दुर्गा समिति ने खुरला किंगरा किया माँ दुर्गा पूजन का भव्य आयोजन।

नौ दिन चला पूजन और दसवें दिन किया मूर्ति विसर्जन।

मेहमानों का स्वागत मिथलांचली टोपी पहना कर किया गया

जालंधर आज तिथि 12 अक्तूबर (सोनू भाई) : नव मिथलांचल दुर्गा पूजा समिति ने खुरला किंगरा में तीसरा “माँ दुर्गा पूजन” का आयोजन किया। 
           दुर्गा पूजन का कार्यक्रम 3 अक्तूबर को कलश स्थापना और कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ और हर रोज़ आरती और पूजा चली और नवें दिन (11 अक्तूबर) को नवमी पूजा पर माँ का जागरण झांकी का आयोजन किया जिसमें गुरजीत रास लीला मंडली ने माँ का गुणगान सुंदर झांकियों और  भजन गायन किया।
समिति ने दुशहरे वाले दिन 12 अक्तूबर को मूर्ति पूजन का समापन मूर्ति विसर्जन कर के किया।
माँ के जागरण झांकी वाले दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्ब पार्षद एवंम पूर्ब ज़िला प्रधान बलराज ठाकुर ने माँ के चरणों में अपनी हाज़िर लगवाई। इस मौक़े पर उनका मिथलांचली टोपी पहना कर समिति की और से प्रधान इंदरजीत झा, दीना नाथ झा,अभिषेक झा आदि ने स्वागत किया।
इस सारे कार्यक्रम  को सफल बनाने में प्रधान- इंद्रजीत झा,उप-प्रधान- अभिषेक चौधरी कैशियर,दीनानाथ झा,गोपाल चौधरी 
असमित चौधरी, शशिकांत झा,कृष्णा चौधरी, लखन कुमार, सीताराम चौधरी, बलराम चौधरी, अमन चौधरी  मनोज 
और सभी सदस्य गण का भरपूर सहयोग रहा।

 

519

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108042